भारत के चुनावी दंगल में अब पाकिस्तान की भी एंट्री हो गई है. पाकिस्तान के पूर्व रक्षा मंत्री रहमान मलिक ने राहुल गांधी के पक्ष में ट्वीट कर के बीजेपी को, कांग्रेस पर हमला करने का मौका दे दिया है. रहमान मलिक ने पीएम मोदी पर निशाना साधने के लिए राहुल गांधी का एक वीडियो ट्वीट किया और उसके बाद सोशल मीडिया पर मचे हंगामे में रहमान मलिक राहुल गांधी को भारत का भविष्य का प्रधानमंत्री तक घोषित कर गए.
Pakistani senator and former interior minister Rehman Malik even used a video of Congress chief Rahul Gandhi from a recent press conference on Rafale deal to target the PM.