scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: NIA जांच करेगी तो क्या दब जाएगा देवेंद्र केस?

दंगल: NIA जांच करेगी तो क्या दब जाएगा देवेंद्र केस?

गिरफ्तार डीएसपी देवेंद्र सिंह के मामले को लेकर जहां सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हैं तो इस मामले को लेकर कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमलावर है. अब तो कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देवेंद्र सिंह केस को NIA को सौंपने को केस दबाने की साजिश करार दे दिया है. उन्होंने कहा है कि NIA के प्रमुख भी एक मोदी हैं और आरोप लगाया की उनके संरक्षण में ये केस दब ही जाएगा. इससे पहले कांग्रेस, देवेंद्र सिंह के पुलवामा हमले के कनेक्शन की जांच की मांग कर चुकी है, सवाल उठा चुकी है कि आतंकी हमले के दोषी अफजल गुरु ने जब चिट्ठी में देवेंद्र सिंह का नाम लिया था तो भी उसे तरक्की क्यों मिलती रही. कांग्रेस, देवेंद्र सिंह के मामले में प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की चुप्पी का सवाल भी उठा रही है. दंगल के इस एपिसोड में रोहित सरदाना के साथ देखें कि आतंक के मामले को लेकर कौन सियासत कर रहा है, क्या देवेंद्र सिंह के जरिये सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी के निशाने पर हैं?

Advertisement
Advertisement