राजस्थान के उपचुनाव में बीजेपी को करारी हार मिल रही है. मांडलगढ़ विधानसभा सीट बीजेपी हार गई है. बाकी दो लोकसभा सीटों की कुल सत्र विधानसभा सीटों पर बीजेपी को करारा झटका लगता हुआ दिख रहा है. जिस रोज़ बीजेपी , लोकसभा चुनाव के पहले अपनी सरकार के आखरी पूर्ण बजट को सवा सौ करोड़ लोगों के सपनों का बजट बता रही है, उसी रोज़ चुनाव नतीजे बीजेपी के हाथ से एक बड़ा किला खिसकने के संकेत दे रहे हैं. हाल ही में पद्मावत फिल्म का विवाद और आनंदपाल कांड को ले कर बीजेपी से नाराज़गी राजस्थान में साफ तौर पर दिखाई दी थी. लेकिन क्या राजस्थान के चुनाव केंद्र सरकार के लिए भी एक चेतावनी की घंटी नहीं हैं, खासतौर पर तब, जब बीजेपी कांग्रेस मुक्त भारत का सपना देख रही है.