दुनिया इस वक्त कोरोना के संकट से जूझ रही है. भारत में भी पैनिक बटन दब चुका है, हालांकि अभी भी यहां हालात वैसे नहीं बिगड़े हैं जैसे इटली, स्पेन और अमेरिका जैसे देशों में हैं. इसीलए जब लगभग पूरे देश में लॉकडाउन हो रहा है तो भारत कैसे कोरोना के खिलाफ जंग जारी रखे, ये इस वक्त का सबसे महत्वपूर्ण सवाल बन गया है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर राष्ट्र को संबोधित करेंगे और कुछ महत्वपूर्ण बातें साझा करेंगे, लेकिन राज्यों की रणनीति कैसी हो, इस पर बात करने के लिए आज दंगल में हमारे साथ बात की 2 राज्यों के उपमुख्यमंत्री ने. दंगल में हमारे साथ राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट हैं और हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला जुड़े. देखें वीडियो.