scorecardresearch
 
Advertisement

पायलट पर कांग्रेस नरम, सिर्फ गहलोत गरम? देखें दंगल में जोरदार बहस

पायलट पर कांग्रेस नरम, सिर्फ गहलोत गरम? देखें दंगल में जोरदार बहस

राजस्थान में सरकार का पेंच फंसा हुआ है. कांग्रेस के 19 विधायकों को विधानसभा स्पीकर की अयोग्यता नोटिस पर हाई कोर्ट में बहस चल रही है. कांग्रेस नेतृत्व सचिन पायलट को अभी भी समझाने-बुझाने की मुद्रा में है लेकिन राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पायलट के खिलाफ सीधा मोर्चा खोले बैठे हैं. अशोक गहलोत आज एक बार फिर मीडिया के सामने आए और सचिन पायलट को उन्होंने नाकारा और निकम्मा तक करार दे दिया. वो यहां तक कह गए कि पायलट का योगदान क्या है, ये जनता जानती है. सवाल ये कि क्या गहलोत और पायलट के संग्राम पर कांग्रेस दुविधा में है? कांग्रेस ने पायलट को पदों से हटा दिया लेकिन क्या अभी भी पायलट को लेकर नफे-नुकसान को टटोल रही है?इसीलिए दंगल में हमारी बहस का मुद्दा है, रामा रामा क्या है ड्रामा?

Advertisement
Advertisement