scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: राम का सिर्फ नाम लेंगे, काम नहीं करेंगे?

दंगल: राम का सिर्फ नाम लेंगे, काम नहीं करेंगे?

राम मंदिर जल्द बनाएंगे कहने वाली बीजेपी अब धैर्य रखने की नसीहत देने लगी है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि राम ब्रह्मांड के स्वामी हैं उनकी कृपा होगी तो अयोध्या में राम मंदिर बनकर रहेगा, संत संदेह न करें, धैर्य रखें. लेकिन राम मंदिर समर्थकों का धैर्य जवाब देने लगा है. राम मंदिर पर बीजेपी 1989 से वादा करती आई है, इसीलिए अब जब यूपी से लेकर केंद्र तक उसकी सरकार है तो पूछा जा रहा है कि मंदिर कब बनेगा? ये बात जरूर है कि अयोध्या का मसला सुप्रीम कोर्ट में है लेकिन राम मंदिर समर्थक उम्मीद जता रहे थे कि बीजेपी सरकार इसके लिए संसद से लेकर सुलह तक के किसी फॉर्मूले को आगे रखेगी. लेकिन बीजेपी सरकार भी इस संवेदनशील मुद्दे पर कोई एक्शन करते नहीं दिखी है, शायद इसीलिए संतों का गुस्सा सरकार पर और ज्यादा बढ़ता जा रहा है. न सिर्फ संत बल्कि वीएचपी से अलग राह लेने वाले प्रवीण तोगड़िया जैसे नेता सरकार पर आक्रामक हैं.

Advertisement
Advertisement