आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने एक बार फिर केंद्र की सरकार को ललकारा है कि संसद के ज़रिए, अयोध्या का राम मंदिर बनाने के लिए कानून ले कर आएं. विजयादशमी के दिन, आरएसएस के सालाना कार्यक्रम में मोहन भागवत ने एक तरह से सरकार को चेतावनी दे दी कि किसी भी रास्ते बने, लेकिन अब मंदिर बन जाना चाहिए.
Ram is our pride and there must be a memorial dedicated to him said Mohan Bagwat