अयोध्या केस फिर एक नई तारीख पर पहुंच गया है. आज कोर्ट में जब मामला पहुंचा तो सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील 24 साल पहले पहुंच गए और जस्टिस यू यू ललित के बेंच में रहने पर सवाल उठ गया. 1994 में यू यू ललित अयोध्या विवाद से जुड़े एक आपराधिक मामले में यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह के वकील थे. इसके बाद जस्टिस ललित ने खुद को केस से अलग कर लिया. इस वजह से केस पर आगे की बात अटक गई. अब 29 जनवरी को फिर से नई बेंच के साथ मामले पर बात होगी. लेकिन आज फिर जब अयोध्या केस लटका है तो मंदिर समर्थकों की खीज सामने आई. वैसे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह चुके हैं कि कोर्ट के फैसले से पहले सरकार दखल नहीं देगी. लेकिन सरकार के इस स्टैंड से बीजेपी के समर्थक ही नाराज दिख रहे हैं. आरएसएस और वीचएपी के तेवर भी तल्ख हैं.
The Supreme Court has once again adjourned the hearing of Babri Masjid Ram Mandir title dispute. Today, when the hearing in the Ram Mandir case started, advocate of Sunni Waqf board raised question over the presence of Justice UU Lalit in the bench of 5 judges. Justice UU Lalit had advocated the case, related to Ayodhya dispute, of Kalayan Singh in the past. After being questioned, UU Lalit rescued himself from the hearing of the case. Now January 29 has been selected as a date for hearing in the Ram Mandir case. Though, PM Modi has cleared that he will not interfere in the procedure of the court, but BJP supporters are not happy with this stand of the government.