अयोध्या में राम मंदिर को ले कर सियासत एक बार फिर तेज़ हो गई है. इस बार मोर्चा शिवसेना ने खोला है. दो दशक तक बीजेपी के साथ गठबंधन में रही शिवसेना ने, मोदी सरकार को चुनौती दे दी है कि अगर उसमें हिम्मत है तो –संसद के रास्ते अध्यादेश ला कर, राम मंदिर बनाने का रास्ता साफ़ करें. इसके पहले शिवसेना के अध्यक्ष, उद्धव ठाकरे, दशहरे के बाद अयोध्या जाने का ऐलान कर ही चुके हैं. जहां उनका दावा है कि वो राम मंदिर निर्माण के लिए ईंट रख देंगें
The Shiv Sena has challenged the Modi government to promulgate an Ordinance to Ram Mandir.