अब जब तय हो गया है कि अयोध्या केस पर जल्द फैसला आने की उम्मीद नहीं के बराबर है तो यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक महत्वपूर्ण बयान आया है. उन्होंने कहा है कि देर से न्याय, एक तरह से अन्याय होता है? ये एक मशहूर कहावत भी है कि Justics delayed is justice denied. राम मंदिर को लेकर साधु-संतों, बीजेपी के एक वर्ग और शिवसेना के दबाव के बीच योगी आदित्यनाथ के इस बयान के मतलब क्या निकाले जाएं? क्या इसे राम मंदिर को लेकर योगी आदित्यनाथ का कोई संकेत माना जाए? या फिर साधु-संतों के गुस्से को थामने के लिए दिया गया महज एक बयान.
Yogi Adityanath said justice delayed is justice denied. With BJP coming under immense pressure from partners and allies over building the temple, this statement takes on significance. Is it part of a political strategy?