scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: भीड़ से बनवाएंगे राम मंदिर?

दंगल: भीड़ से बनवाएंगे राम मंदिर?

अयोध्या में एक बार फिर 1992 जैसे हालात बन रहे हैं. ये हम नहीं कह रहे. अयोध्या के लोग कह रहे हैं. क्योंकि विश्व हिंदू परिषद और शिवसेना, दोनों ने अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए अय़ोध्या की तरफ कूच कर दिया है. शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे शिवाजी की मिट्टी ले कर 25 नवंबर को अयोध्या पहुंच रहे हैं. उद्धव के पहुंचने के पहले बड़ी तादाद में शिवसेना कार्यकर्ता, अयोध्या में जुटना शुरू हो चुके हैं. विश्व हिंदू परिषद ने भी इस सप्ताह के अंत में अपने सभी लोगों से अयोध्या पहुंचने की अपील की है, जहां एक बड़े सम्मेलन के ज़रिए वो सरकार पर संसद के ज़रिए मंदिर बनाने का रास्ता खोलने का दबाव बनाने की तैयारी में है.

A situation like 1992 is again becoming in Ayodhya because both Vishwa Hindu Parishad and Shiv Sena are all set to build Ram Mandir in Ayodhya and will be in the city on November 25. Shiv Sena Chief Uddhav Thackeray will land in Ayodhya on November 25 with his thousands of followers. Sena workers from across the India are already gathering in the city of Lord Ram ahead of their leader. Vishwa Hindu Parishad has also appealed their workers to reach and gather in the city by the end of the week.

Advertisement
Advertisement