scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: रेप की शिकार बच्ची गीता को इंसाफ कब मिलेगा?

दंगल: रेप की शिकार बच्ची गीता को इंसाफ कब मिलेगा?

देश की राजधानी दिल्ली से सटे गाज़ियाबाद में एक मदरसे में बच्ची के साथ हुए रेप के मामले को ले कर हंगामा मच गया है. इस बच्ची को मदरसे में बंधक बनाकर रेप करने के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन मामले के बाकी आरोपी अभी फ़रार हैं. पिछले दो दिन से गाज़ियाबाद और आस पास के इलाकों में, मदरसे के मौलवी की गिरफ्तारी को ले कर कई प्रदर्शन हो चुके हैं. कल रात इंडिया गेट पर बड़ी तादाद में लोग जस्टिस फॉर गीता के लिए इकट्ठा हुए. आप को बता दें गीता इस बच्ची का असली नाम नहीं है. इंडिया गेट पर हुए इस मार्च में बीजेपी के नेता मनोज तिवारी और महेश गिरि के आने से राजनीति भी गरमा गई है. मामले की तुलना कठुआ में बच्ची के रेप के मामले से भी की जा रही है, जिसे ले कर बॉलीवुड ने भी एक तरह का कैंपेन चला दिया था. गीता के लिए प्रदर्शन करने वालों का सवाल ये है कि क्या बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ भी धर्म देख कर रेप के मामलों पर राय देते हैं ? अगर नहीं तो मदरसे में हुए रेप पर चुप क्यों हैं?

Advertisement
Advertisement