scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: रॉबर्ट वाड्रा प्राइवेट सिटीजन हैं तो कांग्रेस परेशान क्यों है?

दंगल: रॉबर्ट वाड्रा प्राइवेट सिटीजन हैं तो कांग्रेस परेशान क्यों है?

लोकसभा चुनाव से महज दो महीने पहले, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति और सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा आज ईडी यानी पर्वर्तन निदेशालय के सामने पेश हुए. पेशी के दौरान, उनकी पत्नी, यानी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी उनके साथ ही थीं. ये पेशी लंदन में एक संपत्ति की खरीद और उसकी आड़ में कथित मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में हुई. हालांकि रॉबर्ट वाड्रा इस मामले में दिल्ली के एक अदालत से पहले ही ज़मानत ले चुके हैं और कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर सोलह फरवरी तक के लिए रोक लगा दी थी. लेकिन आज वाड्रा की पेशी से पहले, कांग्रेस पार्टी के दफ्तर के बाहर लगे प्रियंका और रॉबर्ट की तस्वीर वाले पोस्टरों ने मामले को फिर राजनीतिक रंग दे दिया.

Just 2 months before the Lok Sabha elections, husband of Priyanka Gandhi Vadra appeared before Enforcement Directorate. Robert Vadra was accompanied by his wife to ED office. Robert Vadra is accused of money laundering case in London. Though, Robert Vadra has already asked for bail in the following case from the Patiala House Court.But, before Robert Vadra appeared before ED, his posters with Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi were seen outside the Congress Headquarter, which has given a new color the political scenario of 2019.

Advertisement
Advertisement