scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: ब्रह्मचारी भगवान के नाम पर गुंडागर्दी क्यों?

दंगल: ब्रह्मचारी भगवान के नाम पर गुंडागर्दी क्यों?

केरल का सबरीमला आस्था का कुरुक्षेत्र बन गया है.  सभी उम्र की महिलाओं को वहां दर्शन की इजाजत होने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आज पहली बार मंदिर खुलने का दिन है.  लेकिन उससे पहले परंपरा को बचाए रखने के लिए हो रहा प्रदर्शन आज हिंसक रूप अख्तियार करता दिखा.  यहां तक कि वहां कवरेज कर रहे पत्रकार भी निशाने पर आए हैं, आजतक संवाददाता मौसमी सिंह की गाड़ी के शीशे तक टूटे हैं. वैसे तो सबरीमला के इस प्रोटेस्ट में बीजेपी बेहद आक्रामक है, कांग्रेस भी प्रदर्शनकारियों के साथ है, लेकिन अक्सर हिंदू हितों की बात करने वाले बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लागू किए जाने का समर्थन किया है. उन्होंने कहा है कि ये हिंदू पुनर्जागरण और हिंदू उत्पात के बीच का मुद्दा है.

Sabarimala Temple has finally opened to all devotees, including women, amid violent protests.

Advertisement
Advertisement