कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी सैम पित्रोदा ने ऐसा बयान दे दिया है जो भारत की सेनाओं पर ही सवाल उठाता है, जबकि आतंकी पालने वाले पाकिस्तान को बचा रहा है. उन्होंने जो कहा उसका लब्बोलुबाब ये है कि आतंकी हमले तो होते रहते हैं. 26/11 का हमला भी हुआ था. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि पूरे पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया जाए और एयर स्ट्राइक कर दी जाए. सैम पित्रोदा के इस बयान के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी पर जबरदस्त हमला बोला है. उन्होंने कहा कि देश ऐसे बयानों का माफ नहीं करेगा. सैम पित्रोदा से पहले समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने पुलवामा आतंकी हमले को वोट की साजिश बता डाला था. प्रधानमंत्री ने रामगोपाल को भी आड़े हाथ लिया.
Sam Pitroda, close to Congress president Rahul Gandhi, has given a statement that raises questions on Indian security forces and defends the terror land Pakistan. Pitroda said that terrorist attacks happens every now and then. 26/11 attack was also happened. But this does not mean that entire Pakistan is responsible and air strikes should be held. After this statement by Sam Pitroda, Prime Minister Narendra Modi said that the country would not forgive such statements.