scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: अबकी बार पीएम मोदी का लॉकडाउन को लेकर क्या प्लान है?

दंगल: अबकी बार पीएम मोदी का लॉकडाउन को लेकर क्या प्लान है?

देश में लॉक़डाउन का पहला चरण कल खत्म हो रहा है. सरकार ने इस बात के संकेत पहले ही दे दिए हैं कि लॉकडाउन कुछ दिन और बढ़ाया जा सकता है. लॉकडाउन का दूसरा चरण कितने दिन का होगा, और कैसा होगा – इसका ऐलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल कर सकते हैं. पीएम मोदी कल सुबह 10 बजे देश के नाम एक संदेश देंगे. कोरोना के खिलाफ़ देश की जंग में ये चौथा मौका होगा जब पीएम मोदी देश को संबोधित करेंगे. और इसी दौरान माना जा रहा है कि पीएम लॉक़डाउन के दूसरे चरण को ले कर बड़ा ऐलान कर सकते हैं. माना जा रहा है कि लॉकडाउन के दूसरे चरण में, उद्योगों और किसानों को कुछ राहत दी जा सकती है क्योंकि आने वाले दिन फसलों की कटाई और मंडियों के लिहाज़ से बेहद अहम हैं. लेकिन इसके साथ-साथ ही कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के इंतज़ाम भी सरकारों को करने होंगे. 21 दिन के लॉक़डाउन के बाद – जान भी रहे और जहान भी- लॉकडाउन का अगला चरण बेहद महत्वपूर्ण होगा.

Advertisement
Advertisement