दिल्ली के शाहीन बाग से आज 67वें दिन संवाद शुरू हुआ है. ये संवाद सुप्रीम कोर्ट से नियुक्त वार्ताकारों ने शुरू किया है. सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन शाहीन बाग के लोगों से बात करने पहुंचे हैं. इसीलिए आज दंगल में हमारी बहस का मुद्दा है, कि क्या अब खुल जाएगा शाहीन बाग? क्या रास्ता खोलने की बात को शाहीन बाग मानेगा ? दोनों वार्ताकारों ने शाहीन बाग पहुंचकर सबसे पहले ये बताया कि वो सुप्रीम कोर्ट तक उनकी बात पहुंचाएंगे. दोनों वार्ताकारों ने ये भी बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने ये कहा है कि धरना देना अगर उनका अधिकार है तो दूसरों का भी अपना हक है. देखें वीडियो.