हिन्दुओं को हिंसक बताने वाले लेफ्ट नेता सीताराम येचुरी पर विवाद गरमा गया है. येचुरी के खिलाफ योग गुरु बाबा रामदेव ने हरिद्वार में केस दर्ज कराया है और उनकी गिरफ्तारी की मांग की है. सीपीएम महासचिव येचुरी ने कहा है कि रामायण और महाभारत के हवाले से कहा था कि दोनों ग्रंथ लड़ाई और हिंसा से भरी हैं. इसलिए यह दावा करना ठीक नहीं है कि हिंदू हिंसक नहीं हो सकते.चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर
The debate has been raised on Left leader Sitaram Yechury who declared Hindus as violent. Baba Ramdev has lodged a case against Yechury and demanded his arrest. CPM general secretary Yechury earlier said that if we lok into Ramayana and Mahabharata, they both are full of war and violence, So it is not right to claim that Hindus can not be violent.