कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को अपनी सादगी और देशभक्ति की नई मिसाल पेश की. सोनिया इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2018 में हिस्सा लेने मुंबई पहुंचीं जहां उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार संसदीय मर्यादाओं को खत्म करने पर तुली है. 2019 के चुनाव में मोदी सरकार को हार मिलेगी और उनकी पार्टी सत्ता में वापसी करेगी. मोदी सरकार से आम लोग बेहद निराश हैं.