देश की वीवीआईपी संसदीय सीटों में से एक रायबरेली से होगा आज का दंगल. यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी 2004 से यहां की सांसद हैं और फिर से चुनाव मैदान में हैं. फिरोज गांधी से लेकर इंदिरा गांधी, अरुण नेहरू और शीला कौल से लेकर अब सोनिया गांधी तक इस सीट पर नेहरू गांधी परिवार से जुड़ाव रखने वाले को यहां की जनता ने सांसद चुना है. इस बीच सिर्फ 2 बार ही बीजेपी यहां जीत सकी है. लेकिन यही वो सीट है जहां से इंदिरा गांधी की जीत को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने रद्द घोषित किया था, जिसके बाद राजनीतिक हालात ऐसे बने कि आपातकाल लगा और फिर 1977 के चुनाव में इंदिरा हार गईं.चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर
Dangal of today will be from one of the most VVIP lok sabha seats, Raebareli. UPA president Sonia Gandhi is the MP of Raebareli since 2004 and she is once again in the political field from Raebareli. People here always chose its member of parliament from the Gandhi family except two MPs from Bhartiya Janata Party who won election from here.