पांच राज्यों में होने वाले चुनावों की तारिखों की घोषणा के बाद जयपुर से दंगल स्पेशल में देखिए राजस्थान में पारा आसमान पर है. भयंकर गर्मी पड़ रही है. शायद इसी बात का ख्याल रखते हुए पांचों राज्यों में से राजस्थान में सबसे बाद में 7 दिसंबर को वोटिंग का फैसला किया गया है. आखिर क्या है कहानी...
Rahit Sardana's Special Dangal Show from Jaipur towards upcoming election in Rajasthan.