श्रीदेवी की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि बाथटब में डूबने से उनकी मौत हुई है. पोस्टमार्ट्म रिपोर्ट से साफ हो गया है कि उनकी मौत नेचुरल ही है. हालांकि पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि श्रीदेवी के खून में अल्कोहल की मात्रा पायी गई है. गल्फ न्यूज के मुताबिक शराब के नशे में उनका संतुलन बिगड़ा और वो बाथटब में गिर गईं. भारतीय दूतावास को श्रीदेवी की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट सौंप दी गई है. दूतावास की औपचारिकताओं के बाद डेथ सर्टिफिकेट जारी होगा. इस प्रक्रिया अभी कुछ घंटे लग सकते हैं. दुबई से उनका शव मुंबई लाया जाएगा. जहां पर वर्सोवा के श्रीदेवी के पुराने घर पर उनका पार्थिव शरीर रखा जाएगा. वर्सोवा के इस घर पर उनके प्रशंसक श्रीदेवी का आख़िरी दर्शन कर सकेंगे. वर्सोवा के श्रीदेवी के घर को सफेद कपड़े से ढका गया है.