scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: SC ने कहा, राफेल के लीक दस्तावेज अगली सुनवाई में होंगे शामिल

दंगल: SC ने कहा, राफेल के लीक दस्तावेज अगली सुनवाई में होंगे शामिल

दंगल आज पहुंच गया है मथुरा. यहां बीजेपी की सांसद हेमा मालिनी दोबारा अपनी किस्मत आजमा रही हैं, दूसरी तरफ महागठबंधन की ओर से आरएलडी उम्मीदवार कुंवर नरेंद्र सिंह और कांग्रेस उम्मीदवार महेश पाठक ने भी अपनी दावेदारी पेश की है. आज देश में सियासी लड़ाई दोबारा राफेल पर छिड़ गई है. राफेल पर पुनर्विचार याचिका में लीक दस्तावेजों को केंद्र के एतराज के बावजूद सुप्रीम कोर्ट ने सबूत मानने का फैसला किया है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि चौकीदार ने चोरी की है, लेकिन उनको जवाब देते हुए रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि राहुल ने अपनी हताशा में ऐसा बयान दिया है जो सुप्रीम कोर्ट की अवमानना करता है, क्योंकि कोर्ट ने राफेल डील पर फैसला नहीं दिया. इसी मुद्दे पर आज दंगल में मथुरा की जनता के बीच होगी बहस.चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

As the Supreme Court dealt a blow to the Modi government on Wednesday with its decision to allow leaked documents to review a previous judgment, a political row broke out between Congress led by Rahul Gandhi and the ruling BJP. The Supreme Court has rejected the argument of Central Government in which it said that sensitive documents accessed by the media and the petitioners cannot be considered as evidence. Congress chief Rahul Gandhi claimed moral victory and said that the court has made it clear that Prime Minister Narendra Modi committed theft. Hitting back at Rahul Gandhi, the Bharatiya Janata Party has accused him of contempt of court. The Dangal of today will be with the people of Mathura on this issue.

Advertisement
Advertisement