पूर्व वित्त मंत्री और पूर्व गृह मंत्री रह चुके पी चिदंबरम को देश की दो बड़ी जांच एजेंसियां, सीबीआई और ईडी कल से तलाश रही हैं और चिदंबरम लापता हैं. कल रात सीबीआई ने चिदंबरम के घर के दरवाजे पर नोटिस चिपका दिया कि वो दो घंटे में एजेंसी के सामने हाजिर हों. लेकिन चिदंबरम नहीं आए. अलबत्ता उनकी तरफ से उनके वकील सुप्रीम कोर्ट में जरूर आए, अग्रिम जमानत की अर्जी ले कर. इसे वक्त खराब कहिए या कुछ और कपिल सिब्बल, सलमान खुर्शीद, विवेक तन्खा जैसे बड़े बड़े वकीलों के खड़े होने के बावजूद, तकनीकी खामियों के चक्कर में चिदंबरम की जमानत की अर्जी पर सुनवाई भी लटक गई.
lawyers of P Chidambaram on Wednesday filed a special leave petition in the Supreme Court, seeking interim relief against yesterday order of the Delhi High Court canceling his anticipatory bail plea. During the hearing, SC Judge Justice NV Ramana sent Chidambaram's plea before Chief Justice of India Ranjan Gogoi to pass the order. The Supreme Court will hear P interim bail plea of Chidambaram on Friday.