scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: क्या तेलंगाना का चुनाव हिंदू बनाम मुस्लिम है?

दंगल: क्या तेलंगाना का चुनाव हिंदू बनाम मुस्लिम है?

असदुद्दीन ओवैसी के भाई और AIMIM के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक बयान दिया है, जिस पर हंगामा मच गया है. एक चुनावी सभा में अकबरुद्दीन ने कहा कि चायवाले हमें इतना मत छेड़ो वरना इतना बोलूंगा कि कान से खून निकल आएगा. यही नहीं उन्होंने योगी के लिबास पर भद्दे कमेंट किए. अकबरुद्दीन का ये गुस्सा इसलिए था क्योंकि योगी ने अपने एक चुनावी बयान में कहा था कि अगर तेलंगाना में बीजेपी सत्ता में आई तो ओवैसी को उसी तरह भागना पड़ेगा जैसे निजाम भागे थे.

Moments after attacking UP CM Yogi Adityanath, Asaduddin Owaisis brother and AIMIM leader Akbaruddin Owaisi targeted Prime Minister Narendra Modi with yet another brazen attack. While addressing a public rally in poll bound Telangana, Akbaruddin Owaisi termed PM Modi as chaiwala and claimed that the AIMIM party has made even the Prime Minister bow down in front of them. Akbaruddin said that He was a tea seller in the past but now he is the PM so behave like a PM now.

Advertisement
Advertisement