scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: आतंकवादी से एएमयू के छात्रों को हमदर्दी क्यों है?

दंगल: आतंकवादी से एएमयू के छात्रों को हमदर्दी क्यों है?

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में एक बार फिर हंगामा मचा है. इस बार सवाल एक आतंकवादी के समर्थन में छात्रों के खड़े हो जाने पर है. आतंकी मन्नान वानी को सुरक्षा बलों ने कश्मीर में मौत के घाट उतारा तो आरोप है कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले कुछ कश्मीरी लड़कों ने उसके लिए शोक सभा करने की कोशिश की.  यहां आपके लिए ये जान लेना ज़रूरी है कि मन्नान वानी कभी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का ही छात्र था. लेकिन पढ़ाई छोड़ कर आतंकवादी बन गया था. आरोप है कि मन्नान वानी के लिए शोकसभा करने वाले लड़कों ने देश के खिलाफ़ नारे भी लगाए. जिसके बाद यूनिवर्सिटी ने नौ लड़कों को नोटिस दे कर उनसे जवाब मांगा है और पुलिस ने 2 लड़कों के खिलाफ़ देशद्रोह का केस भी दर्ज कर लिया है.

Kashmiri students studying at the AMU have threatened to leave for their homes on October 17

Advertisement
Advertisement