scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: आतंकी हमले रोक पाने में नाकाम क्यों सरकार?

दंगल: आतंकी हमले रोक पाने में नाकाम क्यों सरकार?

कश्मीर में आज फिर सुरक्षाबल निशाना बनाए गए. श्रीनगर और शोपियां में ग्रेनेड से हमला हुआ.  लगातार जारी ये हमले बता रहे हैं कि कश्मीर में भले सुरक्षाबल आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हों, लेकिन कश्मीर को लेकर नीति बनाने वाले कहीं चूक रहे हैं.  क्या कश्मीर को लेकर सबसे बड़ी चूक ये है कि आतंकियों को पालने-पोसने वाली राजनीति पर हम लगाम नहीं लगा पाए हैं.  बीजेपी के साथ मिलकर सरकार चलाने वाली महबूबा मुफ्ती लगातार आतंकियों के समर्थन में खड़ी हो रही हैं.  उन्होंने इसी हफ्ते आतंकियों को माटी के लाल तक बताया है.  साल के पहले हफ्ते में वो एक मारे गए आतंकवादी के घर भी हो आई थीं.  वैसे आतंकियों के समर्थन में कश्मीर की दूसरी बड़ी क्षेत्रीय पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस भी पीछे नहीं है.

Raising questions over the security arrangements, militants carried out two grenade attacks on security forces in Kashmir within 24 hours. On Friday, Lal Chowk area of Srinagar district was targetted. The ultras lobbed a grenade at a Central Reserve Police Force bunker at Ghanta Ghar. On Thursday, a grenade was hurled on police personnel at Zero Bridge in Shopian district resulting in injuries to three policemen. Why the government fails to stop these terror attacks? Republic Day is just a week away and such terrorist activities are raising serious questions on the inability of the government? Watch the debate on Dangal.

Advertisement
Advertisement