scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: क्या जम्मू में ग्रेनेड हमला भारत को एक और चुनौती है?

दंगल: क्या जम्मू में ग्रेनेड हमला भारत को एक और चुनौती है?

आतंक ने एक बार फिर आज दस्तक दी. जम्मू बस स्टैंड पर हुए ग्रेनेड हमले में एक व्यक्ति की मौत हुई जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल. ये हमला ऐसे समय में हुआ है जब पुलवामा हमले के बाद भारत ने साफ कहा है कि आतंक के खिलाफ ऑपरेशन ऑन है. उधर आतंक को पालने-पोसने वाला पाकिस्तान अभी भी आतंकियों को बचाने में लगा है.  यहां तक कि पाकिस्तानी सेना अब अपने मुल्क में जैश के वजूद से ही इनकार कर रही है, जबकि अभी 4 दिनों पहले वहां के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा था कि मसूद अजहर पाकिस्तान में है और बीमार है.

One man died in a grenade attack on Jammu bus stand while more than 30 people were injured on Thursday. This attack has happened at a time when after the Pulwama attack, India has clearly said that the operation against terror is on. Meanwhile, Pakistan, which is patronizing terror, is still trying to save the terrorists. Even the Pakistani army is refusing that any terrorist lives in their country, while 4 days earlier, Pakistani Foreign Minister Shah Mahmood Qureshi had said that Masood Azhar is in Pakistan and is ill.

Advertisement
Advertisement