यूपी के कासगंज में हुए बवाल के बाद, बीजेपी के सहयोगी संगठनों विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने आज फिर तिरंगा यात्रा निकाली. आगरा और फिरोज़ाबाद में बड़े स्तर पर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. कासगंज में जो कुछ हुआ , उसके बाद भी यूपी प्रशासन ने शहरों में तिरंगा यात्रा निकालने और वही नारे लगाने की इजाज़त दे दी, जिन पर कासगंज में कथित तौर पर विवाद हुआ था, इसे ले कर सवाल उठ रहे हैं. बीजेपी के साथी संगठन तिरंगा यात्रा से किसके लिए माहौल बना रहे हैं? क्या तिरंगे के बहाने, बीजेपी 2019 की तैयारी कर रही है ? ऐसे माहौल में यूपी सरकार ने कई ज़िलों में यात्रा निकालने की इजाज़त क्यों दी ? यात्रा के लिए माहौल है, तो चंदन के घर नेताओं के जाने के लिए हालात क्यों ठीक नहीं ? क्या कासगंज के सहारे फिर हिंदू-मुस्लिम ध्रुवीकरण की कोशिश हो रही है? इन सवालों पर देखें दंगल...