त्रिपुरा से जो आग भड़की थी उसकी चपेट में पूरा देश आ चुका है. त्रिपुरा में लेनिन की मूर्ति को धराशायी किया गया तो बीजेपी के नेताओं-मंत्रियों की जुबान से खुशी के बोल फूट रहे थे. आज कोलकाता में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति गिरा दी गई. वेल्लोर में पेरियार की मूर्ति को निशाना बनाया गया तो मेरठ में अंबेडकर की मूर्ति गिरा दी गई.