scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: दो साल में नोटबंदी से देश ने क्या हासिल किया?

दंगल: दो साल में नोटबंदी से देश ने क्या हासिल किया?

नोट की चोट से क्या वोट मिलेंगे? ये सवाल इस लिए क्योंकि नोटबंदी के दो साल पूरे होने के बाद, कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है. कांग्रेस का सीधा सीधा आरोप है कि नोटबंदी, इस देश का सबसे बड़ा आर्थिक घोटाला है जिसने अर्थवय्वस्था को तहस नहस कर दिया है. इसी लिए कांग्रेस, नोटबंदी के दो साल पूरे होने पर तहस नहस दिवस मना रही है. ये अलग बात है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस, तहस नहस दिवस पर हो रहे प्रदर्शनों का हिस्सा नहीं हैं क्योंकि वो चुनाव प्रचार पर हैं. लेकिन चुनावी रैली में भी नोटबंदी को ले कर राहुल ने सरकार पर कई तीर चलाए हैं.

Will the pain of notebandi translate into votes? On the second anniversary of demonetisation, Congress sharpened its attack on the Centre. The party has said demoetisation was the biggest scam and ruined the economy. Congress has organized a number of programmes criticizing demonetization. However, its president Rahul Gandhi is not part of the protests as he is busy campaigning in Chhattisgarh. Demonetisation, though, is a central theme is his election speeches.

Advertisement
Advertisement