scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: UP का सिस्टम सेंगर को बचाने वाले 'कोतवाल' का काम कर रहा है?

दंगल: UP का सिस्टम सेंगर को बचाने वाले 'कोतवाल' का काम कर रहा है?

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने सबसे पहले अपराध को कुचलने का दावा किया था,  लेकिन जब कटघरे में योगी के MLA ही हों तो क्या ये दावा झूठा है? उन्नाव रेप कांड के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर एक बार फिर सवालों के घेरे में आए हैं क्योंकि रेप पीड़ित एक ऐसे हादसे का शिकार हुई है, जिसे सिर्फ हादसा मानना भूल होगी. हादसे में रेप पीड़ित की चाची और मौसी की मौत हुई है, चाची रेप मामले में गवाह भी थी. इस रेप मामले में पहले रेप पीड़ित से  इंसाफ की पहल में हीलाहवाली हुई, इस बीच रेप पीड़ित के पिता की पिटाई से मौत हुई और अब जाकर ये कांड.  इसीलिए आज दंगल में पूछेंगे कि क्या यूपी का सिस्टम सेंगर के लिए ऐसे कोतवाल का काम कर रहा है, जो उसे बचा रहा है?

Despite Yogi Adityanath led Uttar Pradesh government tall claims of eradicating crime from the state, the accident of Unnao rape victim on Sunday has raised several questions on the law and order situation here. In the Sunday accident, a car carrying the 19 year old woman, who has accused BJP MLA Kuldeep Singh Sengar of rape, her family and lawyer was hit by a speeding truck in Rae Bareli. While her two family members were killed in the accident, she and her lawyer were critically injured. In Dangal, we ask whether the government is shielding his MLA or he will meet the same fate as other criminals. Watch, what our panelists have to say on this.

Advertisement
Advertisement