उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एएमयू और जामिया मिलिया इस्लामिया में दलितों को आरक्षण न मिलने पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि जो लोग दलितों के हित की बात करते हैं वो क्यों नहीं जामिया और एएमयू में दलितों के आरक्षण की बात करते? योगी समझ रहे हैं कि ये ऐसा संवेदनशील मसला है जिस पर सेकुलर राजनीति करने वालों के लिए इधर कुआं तो उधर खाई की स्थिति होगी. बीजेपी के खिलाफ रणनीति बनाने वाले दलितों और मुस्लिमों को एक साथ करना चाहते हैं लेकिन योगी एएमयू और जामिया में दलित आरक्षण के मुद्दे पर इस गठजोड़ को कामयाब नहीं होने देना चाहते.