scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: बजरंगबली को दलित-आदिवासी बताने से मिलेंगे वोट?

दंगल: बजरंगबली को दलित-आदिवासी बताने से मिलेंगे वोट?

चुनावी घमासान में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक बयान से हंगामा मच गया है. राजस्थान में अलवर के मालाखेड़ा की चुनावी रैली में उन्होंने बजरंगबली को दलित-वंचित-वनवासी बता दिया.  इससे पहले 5 राज्यों के चुनाव प्रचार में नेताओं की जाति और गोत्र का मुद्दा उछला है लेकिन अब बजरंगबली को दलितों और आदिवासियों से जोड़ने के सियासी संकेत तलाशे जा रहे हैं.  हालांकि योगी के इस बयान से नाराज राजस्थान ब्राह्मण सभा ने उन्हें कानूनी नोटिस भेजने का फैसला किया है तो कांग्रेस बयान को लेकर बीजेपी पर हमलावर हो गई है.

Major controversy errupted over a statement of UP Chief Minister Yogi Adityanath in an election rally in Rajasthan. At a electoral rally of Malarkheda of Alwar district, Yogi claimed Lord Hanuman as Dalit, a deprived forest dweller. He also said that while Ram bhakts would vote for BJP, those who pray Ravana will vote for the Congress. Angered by this statement of the UP CM, the Rajasthan Brahmin Sabha has decided to send him a legal notice.

Advertisement
Advertisement