उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में बीजेपी ने तूफानी जीत दर्ज की है, ऐसी जीत जिसमें विरोधियों का सूपड़ा साफ हो गया है, इस जीत ने बीजेपी के अंदर गुजरात में विजय का भरोसा पैदा किया है, बीजेपी को लगता है कि उनका विजयरथ गुजरात में भी विरोधी दलों कों रौंदते हुए निकलेगा...लेकिन पहली बात तो ये कि यूपी के निकाय चुनाव और गुजरात के विधानसभा चुनाव में कई बुनियादी अंतर हैं. दूसरी बात ये कि गुजरात का चुनाव विशुद्ध तौर पर जाति की सियासत पर घूम रहा है. तीसरी बात ये कि बीजेपी के सामने राहुल, हार्दिक, जिग्नेश और अल्पेश की चौकड़ी है, लेकिन फिर भी बीजेपी जीत का जश्न मना रही है, और मान के बैठी है कि यूपी में दिखा दम...गुजरात भी होगा बम बम.