क्या ये 8 पुलिसवालों का हत्यारा गैंग्स्टर विकास दुबे है,जिसकी तलाश यूपी पुलिस को है. ये तस्वीर हरियाणा में फरीदाबाद के एक गेस्ट के बाहर की हैं. कद-काठी विकास दुबे से मिलती है. CCTV पर नजर पड़ते ही ये वहां से रफू-चक्कर हो गया. गेस्ट हाउस के मालिक के मुताबिक शख्स के पास सही आईडी कार्ड नहीं होने से उसे कमरा नहीं दिया गया. इस बीच पुलिस ने फरीदाबाद के न्यू इंद्रानगर कॉम्पेक्स से विकास के 3 करीबियों को पकड़ा है. सूत्रों के मुताबिक विकास दुबे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद कानपुर से फरीदाबाद ही आया था और यहां पर गिरफ्तार हुए प्रभात मिश्रा के घर पर रुका था. सवाल ये कि क्या प्रभात को पुलिस की दबिश की सूचना पहले से मिल गई थी? आज दंगल में बात करेंगे आखिर कब पकड़ा जाएगा 8 पुलिसवालों की हत्या का आरोपी.