scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: हारेंगे तो मारेंगे?

दंगल: हारेंगे तो मारेंगे?

कल चुनाव के नतीजे आने हैं लेकिन EVM पर भारी संग्राम हो रहा है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि हार से बौखलाई 22 पार्टियां देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सवालिया निशान उठा कर विश्व में देश और अपने लोकतंत्र की छवि को धूमिल कर रही हैं. अमित शाह ने EVM पर सवाल उठाने वाले दलों से 6 सवाल पूछे हैं. उधर बिहार के महागठबंधन के नेता उपेंद्र कुशवाहा की उस धमकी पर हंगामा अभी तक मचा हुआ है जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर नतीजे इधर उधर हुए तो खून बहेगा. बिहार के एक निर्दलीय उम्मीदवार ने भी हिंसा की धमकी दी है. इसलिए हमारी आज की बहस होगी- हारेंगे तो मारेंगे?

Only a day is left for the most awaited result of this Lok Sabha election. But, before the result day, the stir over EVM is not ending. BJP President Amit Shah has tweeted that the 22 political parties, scared of their defeat, are raising questions over the democratic process of the country. He also said that by doing so they are ruining the democratic image of the country in the world. Amit Shah has asked six questions to the political parties who have raised question over EVM. On the other hand, the politics over controversial statement of RLSP leader Upendra Kushwaha is still fresh.

Advertisement
Advertisement