scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: राम के नाम को कौन कर रहा है बदनाम?

दंगल: राम के नाम को कौन कर रहा है बदनाम?

उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओ पी सिंह ने आजतक से बातचीत में दावा किया है कि मुसलमानों से जबरन जय श्री राम के नारे कहलवाने की आई कई रिपोर्ट्स झूठी हैं और आपसी रंजिश या मारपीट जैसे मामलों को लेकर सांप्रदायिक रंग दिया जा रहा है. इसीलिए आज दंगल में हम पूछेंगे कि राम के नाम को कौन बदनाम कर रहा है? क्या मोदी सरकार के खिलाफ असहिष्णुता के आरोपों का पार्ट टू चल रहा है? आज की इस बहस में हमारे साथ मौजूद रहेंगे अवनिजेश अवस्थी (आरएसएस के जानकार), तहसीन पूनावाला (सामाजिक कार्यकर्ता), सतीश प्रकाश (दलित एक्टिविस्ट), संबित पात्रा (प्रवक्ता बीजेपी) और ए एल बनर्जी (पूर्व डीजीपी, यूपी).

UP DGP OP Singh, while interacting with AajTak, has claimed that many cases, where Muslims were forced to chant Jai Shree Ram, have been found false. He also added that cases of personal enmity and clashes are given communal color. So, in this episode of Dangal we will ask who is trying to defame the name of Lord Ram, Who is trying to spoil the secular thread of the nation?

Advertisement
Advertisement