क्या टीएमसी सांसद नुसरत जहां बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम की प्रतीक हैं, और क्या इसी बहाने वो बंगाल में बीजेपी की राजनीति की काट ढूंढ़ रही हैं? दरअसल आज कोलकाता में ममता बेनर्जी जगन्नाथ रथ यात्रा में गईं तो उनके साथ नुसरत जहां थीं. वैसे तो नुसरत को कोलकाता की इस जगन्नाथ यात्रा के आयोजक इस्कॉन मंदिर ने न्योता दिया था, लेकिन ममता नुसरत के साथ वहां मौजूद रहीं, ये अपने आप में बड़ी बात है. नुसरत हाल ही में अपनी शादी, सिंदूर और मंगलसूत्र की वजहों से मुस्लिम कट्टरपंथियों के निशाने पर हैं, उन्हें देवबंद का फतवा मिला हुआ है. ऐसे में क्या नुसरत को ममता की राजनीति का पोस्टर गर्ल कहा जा सकता है? देखें ये रिपोर्ट.
Is TMC MP Nusrat Jahan a symbol of Ishwar- Allah tero naam slogan of Mamata Banerjee in West Bengal? Is Nusrat Jahan is trying to find the anecdote of politics of BJP in Bengal? Actually, today Mamata Banerjee along with Nusrat Jahan attended Jagannath Yatra in West Bengal. TMC MP Nusrat Jahan was invited by the ISKON Temple, organisers of Jagannath Yatra. But presence of Mamata Banerjee at Jagannath Yatra was surprising. Recently, Nusrat Jahan received flak from Muslim clerics for wearing Sindoor (Vermillion), Bangles and Mangalsutra. Watch video.