scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: कश्मीर पर जंग से ही मिटेगा आतंकवाद?

दंगल: कश्मीर पर जंग से ही मिटेगा आतंकवाद?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की नई सरकार आतंकवाद (Terrorist) के खिलाफ कड़े एक्शन (Action)  के वादे पर चुनी गई है, लेकिन मोदी सरकार (Modi Goverment) को आतंक की पहली चुनौती कल तब मिली जब अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) रूट में पड़ने वाले अनंतनाग में आतंकी हमला हुआ.  हमले में सीआरपीएफ (CRPF)  के 5 जवान शहीद (5 Jawans Killed)  हुए हैं.  इस हमले ने अमित शाह (Amit Shah) की अगुवाई वाले गृह मंत्रालय को भी अलर्ट किया है. आज गृह सचिव राजीव गौबा ने सीआरपीएफ के डीजी आर आर भटनागर से कल के हमले पर पूरी रिपोर्ट ली है. ये हमला प्रधानमंत्री मोदी के SCO समिट में हिस्सा लेने के एक दिन पहले हुआ है, जहां आतंकवाद पर बातचीत होनी है.  लेकिन वहां मोदी पाकिस्तान (Pakistan)  के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को बेनकाब करें ये अब जरूरी हो गया है.  सवाल है कि कश्मीर (Kashmir) के आतंकवाद को मिटाने के लिए भारत को अब क्या करना चाहिए, क्योंकि आतंकवाद जिस पाकिस्तान के दम पर फला-फूला है, वो भारत की बालाकोट  स्ट्राइक (Balakot Air Strike) के बाद दोबारा आंखें दिखाने लगा है.

Five jawans were martyred on Wednesday when militant carried out an attack in Anantnag district of South Kashmir. This attack considered as the first challenge for the second time elected Modi government. A day after the attack, the Director General (DG) CRPF RR Bhatnagar briefed Union Home Secretary Rajiv Gauba about the same. Sources said DG briefed the Home Secretary by stating that Crpf men of 116 Battalion CRPF had bravely retaliated to fidayeen attacker. Now the question is, what action India should take to remove terrorism from Kashmir.

Advertisement
Advertisement