scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: धर्म की राजनीति में कूदा लेफ्ट भी?

दंगल: धर्म की राजनीति में कूदा लेफ्ट भी?

आज दंगल में हम बात करेंगे सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी के उस बयान की जिसने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी. सीताराम येचुरी ने रामायण और महाभारत का जिक्र करते हुए कहा है कि उसमें भी हिंसा है, जंग है, फिर हिंदू हिंसक नहीं हो सकते, ये कैसे कह सकते हैं? सीताराम येचुरी के बाद इस बयान पर बीजेपी और शिवसेना ने कहा है कि सीताराम येचुरी भारत की संस्कृति को समझते ही नहीं इसीलिए ऐसा बोल रहे हैं. तो आज की बहस में हम पूछेंगे कि क्या धर्म की राजनीति में लेफ्ट भी कूद गया है? देखें वीडियो.

In this episode of Dangal we will discuss the controversial statement of CPM General Secretary Sitaram Yechury which created stir in political corridors. Sitaram Yechury, referring to Mahabharat and Ramayana, said that there is violence and war in them as well, then how could someone say that Hindu can never be violent. While replying to the controversial statement of Sitaram Yechury, BJP and Shiv Sena has said that Sitaram Yechury does not understand the culture of India and that is why he is making such comments. Today in Dangal we will ask whether the Left has also jumped into the politics of religion. Watch video.

Advertisement
Advertisement