कोरोना की वजह से लॉकडाउन का आज दूसरा दिन है. लॉकडाउन बेहद जरूरी है लेकिन इस बड़े देश भारत में लोगों की चिंता और परेशानियां कम नहीं. आज केंद्र सरकार ने गरीब और कमजोर तबके के लिए 1 लाख 70 हजार करोड़ रुपयों के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है. लेकिन इस पैकेज से लोगों की मदद कैसे होगी ये प्रशासन को तय करना है. वहीं लॉकडाउन के दूसरे दिन केजरीवाल सरकार भी मेहरबान दिखी, उन्होंने कहा- 24 घंटे खुली रहेंगी जरूरी चीजों की दुकान, व्हाट्सएप पर मिलेंगे कर्फ्यू के पास. लॉकडाउन का पालन करवाना शासन-प्रशासन की चुनौती है. बंदी के बावजूद सड़क पर निकलने वालों में से कुछ की तो मजबूरी है लेकिन कुछ तमाशबीन भी हैं. देशभर में 650 के पार पहुंचा कोरोना से बीमार मरीजों का आंकड़ा. दंगल के खास प्रकरण में देखें अलग-अलग राज्यों के बड़े अफसर और प्रशासन कोरोना के मद्देनजर आई चुनौतियों से कैसे लड़ रहा है.