पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भड़की हुई हैं. इस बात से कि उनकी पार्टी के नेताओं को असम की सरकार ने उन लोगों से मिलने क्यों नहीं दिया, जिनके नाम, एनआरसी में नहीं आए. ममता बनर्जी ने असम की सरकार पर सुपर इमरजेंसी का आरोप लगाया है, और उनकी पार्टी के नेता अपनी सहयोगी महुआ मोइत्रा की तस्वीरें दिखा रहे हैं, कि सिलचर एयरपोर्ट पर असम की पुलिस ने उनके साथ बदसुलूकी की. लेकिन इस कथित बदसलूकी की सारी तस्वीरें मीडिया के कैमरों में रिकॉर्ड हैं और खुद ब खुद सारी कहानी बयान कर रही हैं. कौन भड़का, किसने हाथापाई की, किसने किसको धकेला – ये सब कैमरों में रिकॉर्ड है.