दंगल के इस विशेष एपिसोड में देखें कोरोना के संकट काल में कैसे मिटा मानव धर्म. कोलकाता में गारिया शवदाह गृह में शवों को हुक से घसीटने की तस्वीरें वायरल हुई हैं. जिन शवों को घसीटा गया वो सड़े-गले थे. इन तस्वीरों पर बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ट्वीट किया कर लिखा मैं नाराज हूं. वीडियो में शवों को घसीटने के ह्रदय विदारत घटना पर लोगों की चिंता को साझा कर रहा हूं. हालात पर हतप्रभ हूं. इस वीडियो पर मचे हंगामे के बाद बंगाल का पूरा अमला हरकत में आया है. कोलकाता पुलिस ने कहा कि शव कोरोना पीड़ितों के नहीं थे, कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं. मामला ये नहीं कि ये शव कोविड पीड़ितों के थे या नहीं, ये जांच का विषय है. मसला है कि मानव शरीर कैसे शर्मनाक ढंग से घसीटा जा सकता है. जानवरों से भी बदतर सलूक हो रहा है.