scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: हिंसा प्रभावित बंगाल पंचायत चुनाव को जनादेश कहेंगे?

दंगल: हिंसा प्रभावित बंगाल पंचायत चुनाव को जनादेश कहेंगे?

पश्चिम बंगाल में आज पंचायत के चुनाव हुए. लेकिन इसे चुनाव ही कहें या कुछ और? दरअसल जब से वहां चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई है सिर्फ हिंसा हो रही है और आज वोटिंग के दिन तो हिंसा की घटनाओं में एक निर्दलीय उम्मीदवार समेत 7 लोगों की मौत हो गई. पंचायत चुनाव में किस तरह लोकतंत्र पर बैलेट को हावी होने दिया गया इसका अंदाजा इसी बात से लगाइए कि 34 प्रतिशत सीटों पर तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों के खिलाफ कोई उम्मीदवार ही नहीं खड़ा हो सका. हालांकि अब सुप्रीम कोर्ट ने इन सीटों पर नतीजों को घोषित करने से रोक दिया है. इससे पहले कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश पर नामांकन की आखिरी तारीख भी बढ़ाई गई थी. बंगाल में हिंसा की भयावह तस्वीरें हैं लेकिन तृणमूल कांग्रेस के नेता ये कह रहे हैं कि वहां चुनाव में हिंसा का इतिहास ही रहा है. यही नहीं तृणमूल नेता डेरेक ओ ब्रायन ने उस ट्वीट पर भी अपनी मुहर लगाई जिसमें दावा है कि सीपीएम के शासन में 56 हजार लोगों की राजनीतिक हत्याएं हुईं.

Advertisement
Advertisement