scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: पुलवामा हमले को लेकर बड़ा एक्शन होने वाला है!

दंगल: पुलवामा हमले को लेकर बड़ा एक्शन होने वाला है!

पुलवामा हमले के बाद कुछ बड़ा होने वाला है? ये हम नहीं कह रहे, बल्कि दुनिया का सुपरपावर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कह रहे हैं. पुलवामा आतंकी हमले को लेकर ट्रंप ने कहा कि भारत ने तकरीबन 50 लोगों को खोया है और भारत कुछ बड़ा करने की सोच रहा है. राजस्थान के टोंक में आज पीएम ने भी कहा कि सीमा पर डटे हमारे सैनिकों पर, सरकार पर और मां भवानी के आशीर्वाद पर भरोसा रखिए, इस बार सबका हिसाब होगा. आज दंगल में हम चर्चा करेंगे कि क्या सरकार पाकिस्तान के खिलाफ कोई बड़ा एक्शन लेने वाली है? क्या कुछ बड़ा होने वाला है?

In Dangal today, we will discuss, Is India really looking at something very strong against Pakistan. If yes, then what will be the strategy. Talking about Pulwama terror attack, US president Donald Trump on Saturday said, India just lost almost 50 people in the attack and is looking at something very strong. Also, PM Narendra Modi in Tonk said, believe in army jawans on the borders, Maa Bhawani blessings and Modi government, all scores will be settled this time. Know more in Dangal.

Advertisement
Advertisement