क्या समाजवादी पार्टी सड़कों पर हंगामा करके आजम खान को बचा पाएगी? समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को रामपुर पहुंच कर आजम खान के पक्ष में बीजेपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान यूपी पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत से रोकने की कोशिश की. ये सारा हंगामा शुरू हुआ तब, जब बुधवार रात आजम खान के बेटे अब्दुल्ला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. हालांकि,अब्दुल्ला को बाद में छोड़ दिया गया लेकिन गुरुवार दिन भर रामपुर में इसी पर हंगामा मचा रहा. तो आज का दंगल इसी पर होगा, कि क्या आज़म खान अपने खिलाफ़ हो रही जांच को पार्टी कार्यकर्ताओं की आड़ में रोक लेना चाहते हैं?
Will Samajwadi Party be able to save Azam Khan by creating ruckus on roads? On Thursday Samajwadi Party workers protested against BJP in Rampur. Though, UP Police tried hard to stop SP workers from creating ruckus in Rampur. The ruckus was started when on Wednesday Abdullah, son of Azam Khan was taken into custody by UP Police. In this episode of Dangal we will discuss whether Azam Khan will save himself from the investigation with the help of party workers? Watch video.