कोरोना के संक्रमण काल में दिल्ली के तबलीगी जमात के मामले में जो खुलासे हो रहे हैं वो चौकाने वाले हैं. अब तबलीगी जमात के मरकज का अंदर का वीडियो आया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक हॉल के तमाम लोग बैठे दिख रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग की तमाम गाइडलाइंस का कोई पालन नहीं हुआ. दिल्ली की इस जमात में से 2361 लोगों को निकाला गया है जिसमें से 617 लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, बाकी लोगों को क्वॉरंटीन कर दिया गया है. लेकिन जिस तरह से यहां से लोग देश भर में फैले उससे पूरे देश में कोरोना का खतरा बढ़ा है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी कहा है कि तबलीगी जमात की वजह से भारत में कोरोना के आंकड़े बढ़े हैं. इस पर दंगल में देखें बड़ी बहस.