मई से ही चले आ रहे भारत-चीन तनाव घटने के संकेत मिले हैं। सूत्रों के मुताबिक पूर्वी लद्दाख के सभी तनाव वाले इलाकों से चीनी सेना के टेंट हटे हैं. चीनी विदेश मंत्रालय के बयान में भी तनाव घटने को लेकर प्रगति की बात है. रविवार को भारत के NSA अजित डोभाल और चीन के विदेश मंत्री वांग यी के बीच 2 घंटे से अधिक लंबी बातचीत हुई थी. भारत का आधिकारिक बयान अभी नहीं आया है, लेकिन इस बातचीत पर चीन ने कहा है कि दोनों पक्ष सैन्य स्तर पर हुई बातचीत में बनी सहमति को जल्द से जल्द लागू करने पर सहमत हैं. चीन वाकई अगर पीछे हटा है तो क्या इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आक्रामक रणनीति का असर मानें?