प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना से लड़े रहे देश की अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाने के लिए 20 लाख करोड़ रूपए के पैकेज का ऐलान किया है. इसी पैकेज का विस्तृत ब्यौरा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन प्रेस काॅन्फ्रेंस में दे रही हैं. कल छोटे और लघु उद्योगों और बिजली कंपनियों के हिस्से छह लाख करोड़ रूपये आए थे. आज बारी किसानों और मजदूरों की है. बड़ा सवाल ये कि सरकार 20 लाख करोड़ का जो पैकेज दे रही है, क्या वो इन बेरोजगार, गरीब लोगों तक पहुंचेगा? सही मायनों में जिनको इस मदद की दरकार है, उन तक ये मदद पहुंच पाएगी? जो किसान, मजदूर के लिए सरकार पैकेज का ऐलान कर रही है, वो उन लोगों को जीने के लिए सहारा दे पाएंगे ?